How to choose Broker for buy Property | Expert Advice | वनइंडिया हिन्दी

2017-06-28 1

Whenever you decide to buy a new house or property, getting a good advice is something to worries everybody. Who can guide us in choosing good property? whom to contact etc... Here comes the dealer or broker in the picture. A good broker can help you out in choosing the ideal property. But again how to ensure that he or she is ideal broker for you or not, if same question is bothering you also than we have today our property expert Mr. Ajit Chaudhary in the studio, who will talk about choosing a good dealer or broker before selecting ideal property. Watch the informative video here.

जब आप घर लेने जाते है तो आपके सामने बहुत सारी समस्या आती है । कई बार तो आप यही नहीं समझ पातें है कि घर लेने के लिए किस से सलाह लें। या जब हम घर लेने जाते है तो हमें यही पता नहीं होता है कि कौन सा डीलर या यूं कहें कि कौन सा ब्रोकर हमारे लिए सही है । क्यूं कि जब हम घर खरीदते है तो ब्रोकर उसमें बहुत महत्वपूर्ण रोल निभाता है। एक अच्छा ब्रोकर ही हमें बता सकता है कि हमारे लिए कौन सा घर बेहतर है। तो हमारे लिए ये बहुत जरूरी है कि हम घर से लेने से पहले एक अच्छे ब्रोकर का चुनाव करें । अब सवाल ये उठता है कि हमें कैसे पता चलेगा कि कौन सा ब्रोकर अच्छा है और कौन हमें घर खरीदने के लिए सही सलाह देगा तो आइए हमारे प्रॉपर्टी एक्सपर्ट अजित चौधरी से जानते है कि कैसे हम अच्छे ब्रोकर का चुनाव कर सकते है।